लिखमीसर में जमींदारा पार्टी की बैठक
लिखमीसर | जमींदारा पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को स्थानीय गौशाला भवन में हुई। पार्टी प्रमुख हनुमान सिंह फौजी ने बताया कि इसमें पार्टी के विस्तार के लिए ग्रामीणों को सदस्य बनाने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए। भादू ने बताया कि किसान व आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने वाली पार्टी के लिए ग्रामीण एकजुट हो रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को इस मौके पर पार्टी की रणनीति से अवगत करवाया गया। पार्टी सदस्यों ने आगामी दिनों में गांव-गांव जाकर पार्टी से अधिक-अधिक लोगों को जोडऩे का संकल्प लिया। बनवारी भादू, हंसराज वर्मा, सतपाल ज्याणी, विकास भादू, कृष्ण गोदारा, दर्शनसिंह रामगढिय़ा व नछतर सिंह सिद्धू आदि मौजूद थे।
Post a Comment