तहबाजारी मार्केट : समस्या जस की तस
पीलीबंगा |कस्बे की तहबाजारी मार्केट की दोनों प्रमुख सड़कों की दयनीय हालात को सुधारने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक ने एक ज्ञापन बुधवार को जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को प्रेषित किया। ज्ञापन में पारीक ने बताया कि धान मंडी यहां से नवीन मंडी यार्ड में स्थानांतरित होने के कारण मंडी समिति द्वारा दोनों सड़कों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिए जाने से ये दयनीय स्थिति में है। बरसाती दिनों में तो इन दोनों सड़कों पर करीब 2 से 3 फीट पानी भरा रहता है, जिससे मजबूरन लोगों को अन्य गलियों से अपनी दुकानों में जाना पड़ता है। इस समस्या को कई बार मंडी समिति सचिव, पालिका प्रशासन व एसडीएम को लिखित व मौखिक रूप में अवगत करवाया जा चुका हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं।
Post a Comment