लखासर में 'प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013' के तहत शिविर का आयोजन
पीलीबंगा | गांव लखासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 'प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013' के तहत शिविर का आयोजन सरपंच भागवंती देवी पूनियां की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पंचायत समिति नोहर के पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, एसडीएम करतारङ्क्षसह मीणा, तहसीलदार नरेश जोशी, सरपंच एसोसिएशन जिलाध्यक्ष बलवीरङ्क्षसह सिद्धू व विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने 10बीपीएल परिवारों को पट्टे वितरित किए। शिविर में राजस्थान पंचायतराज अधिनियम 157 के तहत 7 व अधिनियम 158 के तहत 10 पट्टे जारी किए गए। स्मॉलपेच योजना के तहत एक जने को आधा बीघा भूखंड का आबंटन के अलावा शिविर में 10 जन्म व 2 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। कृषि विभाग की ओर से 3 डिग्गियों के निर्माण व 2 फव्वारा पद्धति के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग को प्राप्त 26 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण हुआ। 35 नामांतरण दर्ज किए गए। 32 पासबुकें जारी की गई व 65 पासबुकों को अपडेट किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी के सामने जनसमस्याएं रखीं।
Post a Comment