Header Ads

test

कूपन पर मिलेगा केरोसिन

गैस कनेक्शनधारियों को एक अप्रैल से केरोसिन नहीं मिलेगा। अब तक सिंगल सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं को दो लीटर केरोसिन मिल रहा है। उपभोक्ताओं के नए राशनकार्ड में गैस कनेक्शन की एंट्री होने के कारण डिपो होल्डर अलग से एक मोहर लगाएंगे। 
कालाबाजारी रोकने के लिए अब उपभोक्ताओं को अप्रैल माह से कूपन पर केरोसिन दिया जाएगा। पहले मार्च माह से कूपन पर केरोसिन का वितरण शुरू किया जाना था लेकिन कूपन छप कर नहीं आने के कारण इसे एक माह आगे बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कूपन छपने के लिए भिजवाए जा चुके हैं। अप्रैल माह से उपभोक्ताओं को कूपन पर केरोसिन मिलने लगेगा। 

No comments