चारदीवारी में घटिया ईंटें
पीलीबंगा | पंचायत 18 एसपीडी के चक 75 हजार आरडी(नब्बूवाला) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाई जा रही चारदीवारी में घटिया ईंटें लगाई गई है। निर्माण सामग्री के उपयोग की जांच करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन बुधवार को कलेक्टर को प्रेषित किया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण डीपीईपी द्वारा करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब 3 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बनाई जा रही चारदीवारी के निर्माण में अमानक सामग्री लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से चारदीवारी निर्माण की निष्पक्ष जांच की मांग की। दूसरी तरफ प्राध्यापक जगमोहन ने ग्रामीणों के आरोपों को बिलकुल निराधार बताया है।
Post a Comment