Header Ads

test

ईमानदारी की मिसाल ...

पीलीबंगा |  बुधवार को कस्बे के एक व्यक्ति ने रास्ते में मिले पर्स को उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। वार्ड 16 गुरमीतसिंह (भीटी वाला ज्वैलर्स) का पर्स मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे गुम हो गया था। कंडा ने बताया कि पर्स में एटीएम कार्ड, जरूरी कागजात व करीब 2 हजार रुपए थे। यह पर्स कस्बे के ही वार्ड 13 के गुरचरणसिंह पुत्र श्यामसिंह को मिल गया। पर्स में लगी फोटो के आधार पर गुरचरण सिंह ने आज यह पर्स उसके मालिक को लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। 

No comments