'स्वस्थ युवा व नशामुक्ति अभियान'
पीलीबंगा | राजकीय बालिका उमा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना 12वीं स्तर इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन रविवार को प्रधानाचार्या सीमा झांब ने सरस्वती मां के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद एनएसएस की स्वयं सेविका छात्राओं ने भी सरस्वती वंदना की। एनएसएस प्रभारी निर्मल कौर ने योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय परिसर की सफाई की। प्राध्यापिका पूजा दावां ने 'स्वस्थ युवा व नशामुक्ति अभियान' विषय पर अपने विचार रखे।
Post a Comment