अभियान को लेकर चर्चा की
पीलीबंगा |10 जनवरी से पंचायत समिति में शुरू होने जा रहे 'प्रशासन गांवों के संग 2013' अभियान के सफल क्रियान्वयन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पंचायत समिति सभागार में सोमवार को विकास अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने ग्राम सेवकों की एक बैठक ली। बीडीओ ने ग्राम सेवकों को अभियान के तहत पेंशन, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना व इंदिरा आवास योजना की यूसी सीसी जारी करवाने, पात्र व्यक्तियों की सूची अभियान से पूर्व ही तैयार कर लेने, शेष रहे अभ्यर्थियों के भी आवेदन तैयार कर अभियान में विचारार्थ लाने, अभियान में नियमानुसार पट्टे जारी करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने तथा अपनी पंचायत में अभियान की तिथि से एक दिन पूर्व ही सभी तैयारियां व दस्तावेजी कार्यवाही पूरी कर लेने के निर्देश दिए। ग्राम सेवक संघ के तहसील अध्यक्ष मगरूर सिंह सहित सभी पंचायतों के ग्रामसेवक मौजूद थे।
Post a Comment