उत्साह से मनाई जा रही है श्री गुरुनानक जयंती
पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 16 में स्थित श्री गुरुद्वारा अकाल बुंगा द्वारा श्री गुरुनानक जयंती समारोहपूर्वक मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी के तहत 2 जनवरी से प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार बाबा दर्शनसिंह ने बताया कि प्रभात फेरी रोजाना प्रात: 5 बजे शुरू होती है, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस गुरुद्वारे पहुंचती है। इस फेरी में साध-संगत द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया जाता है। दर्शनसिंह ने बताया कि यह क्रम 18 जनवरी तक चलेगा। 16 जनवरी को श्री अखंड पाठ का प्रकाश किया जाएगा, जिसका 18 जनवरी को भोग पड़ेगा। 17 जनवरी गुरुवार को नगर कीर्तन होगा व दीवान सजाया जाएगा। इसके उपरांत गुरु के प्रसाद का अटूट लंगर बरताया जाएगा। दर्शनसिंह ने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से इस आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।
Post a Comment