आरयूबी की दीवार व सड़क नहीं बनने से परेशानी
पीलीबंगा| निकटवर्ती चक 34 एसटीजी के रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण के करीब सवा तीन माह बीत जाने के बावजूद भी आरयूबी की दीवारों व सड़क न बनने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की उदासीनता व संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण के तहत अब तक करवाए गए कार्य का भुगतान नहीं किए जाने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। ठेकेदार का कहना है कि पिछले बिलों का भुगतान होने के बाद ही शेष निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। उसने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बाबत कई बार आग्रह करने के बावजूद भी विभाग द्वारा भुगतान के प्रति गंभीरता नहीं बरती जा रही है। आसपास के गांवों, चकों व ढाणियों में रहने वाले काश्तकारों व ग्रामीणों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी उक्त कार्य के लिए मनरेगा के तहत जिला परिषद हनुमानगढ़ से बजट स्वीकृत होने पर ही भुगतान कर पाने का जबाव देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। शेष रहे निर्माण कार्य के कारण दिक्कतों का सामना कर रहे ग्रामीणों व काश्तकारों ने बीते सोमवार को माकपा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंनें सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आरयूबी की सुरक्षा के लिए उसके दोनों ओर दीवारों व राहगीरों की सुविधा के लिए सीसी रोड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं करवाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Post a Comment