Header Ads

test

एक अप्रैल से आधार कार्ड से सीधे बैंक खाते में भुगतान

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के लोगों को इसी एक अप्रैल से सरकारी योजनाओं में मिलने वाला भुगतान आधार कार्ड के जरिए सीधे बैंक खातों में मिलेगा। तीनों जिलों में यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद राज्य सरकार ने इसे श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित शेष 30 जिलों में लागू करने को हरी झंडी दे दी है। इसे 'नकद हस्तांतरण योजना' नाम दिया गया है और पहले चरण में दस विभागों की 14 योजनाएं इसमें शामिल की गई हैं, यानी इन 14 योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि नकद मिलने के बजाय बैंक खाते में जमा होगी। सूत्रों के अनुसार, एक अप्रैल से यह योजना लागू होने के बाद दस विभागों की 14 योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों के पास आधार कार्ड व स्वयं का बैंक खाता होना जरूरी होगा। लोगों को सावधानी यह रखनी होगी कि किसी योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित आवेदन-पत्र में आधार कार्ड का नंबर देना होगा, फिर योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जाएगी। इस कवायद के पीछे सरकार का मकसद है कि लोगों को मिलने वाली राशि में कोई गड़बड़ न हो और पात्र व्यक्ति को पूरी राशि समय पर मिले। सरकार ने इस योजना को लागू करने के आदेश दो दिन पूर्व जयपुर में बुलाई एक कार्यशाला में दिए। इस कार्यशाला में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सहित 30 जिलों के अधिकारी शामिल हुए थे। कार्यशाला में मौजूद प्रदेश के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने साफ कहा कि एक अप्रैल से बिना आधार कार्ड व बैंक खाते के इन 14 योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। कार्यशाला में मुख्य सचिव सहित सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय मल्होत्रा, आधार कार्ड प्राधिकरण की उपमहानिदेशक सुजाता चतुर्वेदी तथा श्रीगंगानगर से संयुक्त निदेशक नरेश गोयल मौजूद थे। 

No comments