Header Ads

test

पंडितावाली की डिग्गी की चारदीवारी टूटी

पीलीबंगा | गावं पंडितांवाली के वार्ड 1 में पेयजल भंडारण के लिए बनी पानी की डिग्गी मेें बीते गुरुवार रात्रि को एक सांड के गिरने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह ही वार्डवासियों ने आपसी सहयोग से सांड को बाहर निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसार इस प्रकार की गांव मेें घटित होने वाली यह पांचवी घटना है। इससे पूर्व गांव के ही एक बच्चे की भी इस डिग्गी में गिरने से मौत हो चुकी है। रोषित ग्रामीणों ने बताया कि इस डिग्गी की टूटी हुई चारदीवारी की मरम्मत करवाने के लिए कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव हुकम सिंह ने बताया कि डिग्गी की चारदीवारी के निर्माण के लिए विधायक कोटे से 1 लाख 20 हजार रुपए देने की अनुशंसा विधायक आदराम मेघवाल द्वारा की गई है जिसकी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही डिग्गी की चारदीवारी का पुनर्निर्माण करवा दिया जाएगा। 

No comments