Header Ads

test

घर-घर जाकर पिलाई पोलियोरोधी दवा

लिखमीसर | पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए चलाए जा रहे पोलियोरोधी अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बच्चों को यह खुराक पिलाई। खरलियां उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम उजमा खातून ने बताया कि रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई गई थी। इससे पूर्व सरपंच राणीदेवी गोठवाल ने रविवार को उपस्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र पर जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीरसिंह सिंह सिद्धू ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की। सुषमारानी, बलजीतकौर, कर्मजीतकौर व अमनदीपकौर का सराहनीय योगदान रहा।  

No comments