कोहरे के चलते नहीं दिखी जीप कार ने मारी टक्कर
पीलीबंगा | हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर लखूवाली के पास सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार व जीप में टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा से बोलेरो जीप में तीन चार लोग सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे। लखूवाली के पास फोरलेन पर अचानक पशु आगे आने से बोलेरो जीप धीमी हुई, तभी पीछे से आ रही कार ने उसकी टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स सेवादार हरप्रीत इन्सां, टहल सिंह इन्सां, सतीश मित्तल इन्सां, अमरसिंह मठाडू व तरसेम सिंह इन्सां मौके पर पहुंचे व वाहनों में सवार लोगों की कुशलक्षेम पूछी। सूचना पर एएसआई धर्मपालसिंह भी मौके पर गए व मौका मुआयना किया। घटना में कोई आहत नहीं हुआ है।
Post a Comment