क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन
पीलीबंगा |लिखमीसर गांव खरलियां के गुरुनानक खेल मैदान में ग्रामीणों द्वारा करवाई जा रही कॉस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष एवं सरपंच पति विनोद गोठवाल व ग्राम सेवा सहकारी समिति लिखमीसर के उपाध्यक्ष बख्तावरसिंह ने संयुक्त रूप से किया। विनोद गोठवाल ने बताया कि खेल मैदान की 3 तरफ की चारदीवारी करवा दी गई है व एक तरफ की चारदीवारी बाकी है, जिसे भी शीघ्र पूरा करवाकर चारों तरफ पौधरोपण कर मैदान को सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा चारों किनारों पर सीढिय़ां बनाई जाएंगी व एक कमरे का निर्माण भी करवाया जाएगा ताकि आयोजकों को कमरे में सामान रखने की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर पूर्व वार्ड पंच धर्म सिंह मान, लंबरदार गुरदेव सिंह, अजमेर सिंह, जसकरण मान, गुरप्रीत चार्ली, सतपाल मान, सुखपाल सिंह व राजा सिंह आदि मौजूद थे।
Post a Comment