डेरामुखी का गुरुसर मोडिया पहुंचने पर स्वागत
डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिहं इंसां गुरुवार को भारी भरकम काफिले के बीच पैतृक गांव गुरुसर मोडिया पहुंचे। उन्हें विशेष सुरक्षा में हनुमानगढ़ -पक्का सारणा मार्ग से गुरुसर मोडिया ले जाया गया। पैतृक निवास पर पहुंचते ही डेरामुखी ने वहां मौजूद लोगों से कुशलक्षेम पूछी। प्रवक्ता ने बताया कि डेरा मुखी चार दिनों के प्रवास के दौरान गुरुसर मोडिया में 12 जनवरी को संत शाह सतनाम सिंह के जन्म माह पर रूहानी सत्संग प्रवचन में भाग लेंगे। डेरा प्रमुख के प्रवास के दौरान अनेक मार्गोँ पर उनका स्वागत हुआ। जगह जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे। गुरुसर मोडिया में महिलाओं ने जागो निकाल कर डेरामुखी का स्वागत किया। शाह सतनाम सिंह स्कूल के बच्चों ने आतिशबाजी की। गांव को दीपमालाओं एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
Post a Comment