Header Ads

test

अब पुराने बस स्टैंड पर रुकेगी बसें

पीलीबंगा | पुराने बस स्टैंड पर अब आगार की बसें रुका करेंगी। यात्रियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। शुक्रवार को विधायक आदराम मेघवाल ने पुराने बस स्टैंड पर बसों का ठहराव करवाया। इस मौके पर करीब 22 वार्डों के लोगों ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक आदराम मेघवाल ने कहा कि बस ठहराव की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। विधायक ने कहा कि अब ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेग्री। किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने स्टैंड पर बसों का ठहराव करने को लेकर विधायक का आभार जताते हुए पालिका द्वारा स्टैंड पर शौचालय व शेड का निर्माण शीघ्र बनवाने की घोषणा की। हनुमानगढ़ आगार के सहायक यातायात निरीक्षक भले सिंह व जयसिंह यादव, तहसीलदार नरेश जोशी, थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह, पार्षद विजय सिंगी काट, सतपाल धानक, पार्षद पति सुनील सैन, रफीक मोहम्मद लोदी, कृषि उमं समिति निदेशक ओम भादू आदि संघर्ष समिति सदस्यों ने विधायक का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

No comments