एकता मंच की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह २६ को
पीलीबंगा | एकता मंच की ओर से 26 जनवरी को सांय पांच बजे देशभक्ति एवं लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सेकंडरी, हायर सेकंडरी स्नातक, स्नातकोत्तर, उच्च शिक्षा के लिए चयनित, सरकारी नौकरी में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान होगा। गुप्ता ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पीलीबंगा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को ही पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी पीलीबंगा के ही किसी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत होना जरूरी है। गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा अभी हॉल में ही खेल मेला के विजेताओं को भी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment