रूहानी रूबरू नाइट ने बांधा समां
गोलूवाला | कोई भाव विभोर होकर नाच रहा था। तो कोई शेयर सुनाकर अपने गुरु को प्रसन्न कर रहा था। किसी ने गाने की तर्ज पर भजन गाकर अपने मन में उमड़ी भक्ति को बयान किया। तो किसी ने अपने साथ गुजरे वाक्य को सुनाया। अवसर था डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पदासीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में रविवार रात्रि आयोजित हुई मस्तो मस्त रूहानी रूबरू नाइट का। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। रूबरू कार्यक्रम में सर्वप्रथम डेरामुखी एक किश्ती से कार्यक्रम में पहुंचे। तत्पश्चात बीच में विश्राम के दौरान दोबारा बतख में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। गंगानगर ब्लॉक के इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं द्वारा डेरामुखी का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। चार दिन के प्रवास के बाद डेरामुखी सोमवार को सिरसा रवाना हो गये। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था। |
Post a Comment