Header Ads

test

स्वयंसेवकों ने निकाली पर्यावरण संरक्षण रैली

पीलीबंगा | कस्बे के राजकीय उमा विद्यालय में चल रहे एनएसएस 12वीं स्तर इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन छात्रों ने गोद ली गई बस्ती वार्ड 14 के दोनों पार्कों में सफाई कार्य एवं लगे हुए पौधों को पानी देने के लिए नाली का निर्माण किया। वहीं दूसरे दल में छात्र मनोहर सोनी, कमीर सिंह, गजानंद एवं जितेंद्र यादव ने नर्सरी के लिए बेड का निर्माण किया। छात्र जीतराम के नेतृत्व में दूसरे ग्रुप ने पार्क की नालियों में उगे हुए खरपतवार को निकाला। छात्र गुरमीतसिंह के नेतृत्व में श्मशान घाट के पार्क के अंदर सफाई कार्य किया। बौद्धिक चर्चा के तहत एनएसएस प्रभारी आत्मप्रकाश बालान ने छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा सेवा एवं टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के द्वारा ही जच्चा एवं बच्चा को सही सुविधा मिल रही है। वर्तमान में चल रहे खसरा कार्यक्रम एवं पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों से आह्वान किया। गुरुवार को विद्यार्थियों ने पुरातत्व संग्रहालय कालीबंगा का भ्रमण किया। वहां रखे हुए हड़प्पाकालीन अवशेषों का अवलोकन किया। प्राध्यापक भंवरलाल कड़ेला, लक्ष्मीचंद स्वामी, अजय सोनी, कृष्णलाल पूनियां व संजय डाबला ने छात्रों को हड़प्पा संस्कृति के अवशेष वाले टीले के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य केसरदेव शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया। उधर, राजकीय बालिका उमा विद्यालय में चल रहे एनएसएस 12वीं स्तर इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने नालियों में केरोसिन डालने का कार्य किया। बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम के तहत 'मौसमी बीमारियों से बचाव' वार्ता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सीमा चौहान ने स्वयं सेविका छात्राओं को शीतऋतु में होने वाली शारीरिक परेशानियों से बचाव के उपाय बताए। खेलकूद के तहत शिविर में चार्ट व निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें आरती पटीर प्रथम व राजकुमारी शर्मा द्वितीय स्ान पर रहीं। 

No comments