Header Ads

test

डिग्गियों की हालत खराब

लिखमीसर स्थानीय वाटरवक्र्स में बनी डिग्गियों की दयनीय हालत देखकर यह नहीं लगता कि इनसे ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई नहीं की जा रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है स्थानीय वाटर-वक्र्स में बनी डिग्गियों की खस्ता हालत देखकर। अभी एक माह पूर्व स्थानीय पंचायत प्रशासन के सहयोग से डिग्गी की सफाई तो करवा दी गई, लेकिन यह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण इसकी सफाई करवाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। इस डिग्गी के एक किनारे से जहां डिग्गी से ट्रैक्टरों द्वारा मिट्टी निकाली गई थी वह किनारा आज भी क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण आत्माराम, रविंद्र कुमार कलवंत धतरवाल व जयपाल थापन ने बताया कि जलदाय विभाग शीघ्र ही इस क्षतिग्रस्त डिग्गी का पुर्ननिर्माण करवाकर इसकी हालत मेंं सुधार करवाए। सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने बताया कि क्षतिग्रस्त डिग्गियों का निर्माण करवाने का कार्य विभाग है तथा विभाग इसमें लापरवाही बरत रहा है। ऐसे में कभी भी कोई जानमाल का नुकसान हो सकता है। 

No comments