मकर संक्रांति पर चला दान-पुण्य का दौर
पीलीबंगा | तहसील क्षेत्र में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व उमंग के साथ मनाया गया। रविवार को बच्चे 'माई नी माई लोहड़ी दे' व 'लोहड़ी-लोहड़ी लकड़ी जिए थारी बकरी' के द्वारा लोहड़ी मांगते नजर आए। वहीं पहली लोहड़ी व पुत्र प्राप्ति वाले घरों में डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए। शिक्षण समिति उपाध्यक्ष विनोद गोयल के आवास पर भी लोहड़ी स्नेह मिलन समारोह में नगर के लोगों ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दीं। पत्रकार मार्ग पर इंडेन गैस एजेंसी के संचालक जाकिर हुसैन कुरैशी, मनमोहन गोयल, आशु गोयल, कृष्णलाल, पार्षद नरेश गर्ग, मनीष गर्ग आदि द्वारा ब्रैड पकौड़ों व रसगुल्लों के लंगर व कृष्ण-राधा की सचेतन झांकियों द्वारा किए गए नृत्य में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं व बच्चों का सैलाब उमड़ पड़ा। चौड़ा रास्ता रोड पर लकड़ी फर्नीचर विक्रेता संघ, अलमारी विक्रेता यूनियन, खरलियां रोड व फैक्टरी रोड के दुकानदारों द्वारा आपसी सहयोग से छोले-पुरी का लंगर, नेहरू धर्मशाला रोड, पुराने बस स्टैंड सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर लंगरदेर शाम तक चलता रहा। मकर संक्रांति पर्व को लेकर विधायक आदराम मेघवाल, समाज सेवी मनीराम महिया, अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किशन बंसल, पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण वीरा, महासचिव सुरेश रोहतकिया आदि ने तहसीलवासियों को शुभकामनाएं दीं।
Post a Comment