किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
पीलीबंगा | किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार नरेश जोशी को सौंपा। तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल ने माइनरों की मरम्मत करने, इंदिरा गांधी एवं भाखड़ा नहर परियोजना में 2 में से एक समूह ङ्क्षसचाई पानी देने एवं पानी वितरण की दोषपूर्ण व्यवस्था में सुधार करने, सचित क्षेत्र विकास द्वारा कच्चे खालों को नि:शुल्क पक्का करवाने एवं जो खाले अधूरे पड़े है उनको शीघ्र पक्का करवाने, कृषि कार्य के लिए 8 घंटे एवं घरेलू 24 घंटे नियमित बिजली देने, ढाणियों में रहने वाले किसानों को घरेलू कनेक्शन देने, भूमि खाता विभाजन में रास्ते एवं खालों को अंकित कर ही खाता विभाजन करने, चक झूॢरयांवाला के पास स्थापित सेम पंप सेट को शुरूकरवाने, समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद सहकारी समितियों को केंद्र मानकर गेहूं खरीद केंद्र बनाने, बोनस 100 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल करने, गेहूं की सरकारी खरीद के लिए समय रहते बारदाना की व्यवस्था करने, गोलूवाला मंडी में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध करवाने, सरकारी स्कूलों में बीएड, बीएसटीसी डिग्री धारकों की सीधी भर्ती करने, पीलीबंगा से गोलूवाला वाया हांसलिया संपर्क सड़क की मरम्मत करवाने आदि मांगों को शामिल किया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल, विनोद धारणियां, रामकुमार खिलेरी, प्रगटसह बराड़ सहित अनेक किसान मौजूद थे।
Post a Comment