समाधान शिविर लगाया गया
पीलीबंगा | ग्राम पंचायत पंडितांवाली में बीते सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत समस्या समाधान शिविर लगाया गया। जिला कलेक्टर सुबीर कुमार ने शिविर का निरीक्षण कर शिविर में हो रहे कार्यों के बारे में शिविर प्रभारी एवं एसडीएम करतारसिंह मीणा व सह प्रभारी से ग्रामीणों को पट्टे बनवाने में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी। सरपंच रूकमा देवी, पंचायत समिति निदेशक रेशमा देवी एवं ग्राम सचिव हुकमसिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर को बंद पड़े रास्तों को खुलवाने एवं अवैध कब्जों के बारे मेें बताया। शिविर में मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, रकबाराज, भूमि का नियमन कर पट्टे जारी करने एवं बीपीएल परिवारों को पट्टे जारी करने के लिए ग्रामीणों से आवेदन लिए गए।
Post a Comment