Header Ads

test

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

पीलीबंगा |  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज के सामने थाना प्रभारी हरङ्क्षजद्र ङ्क्षसह, कांस्टेबल बलतेज सिंह, नंदङ्क्षसह, शिक्षण समिति अध्यक्ष बलङ्क्षवद्र बेनीवाल, यातायात प्रभारी ओम नोखवाल सहित यातायात कॢमयों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों, ऊंट-गाड़ों व वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर उन्हें यातायात के नियमों के बारे में बताया। इस दौरान यातायात प्रभारी ओम नोखवाल, हनुमान, विजय ङ्क्षसह व बेगराज आदि ने वाहनों की जांच की, जिनमेें से कई वाहनों के दस्तावेजों के अभाव में चालान किए गए। सब इंस्पेक्टर ईश्वरानंद के नेतृत्व में पुलिसकॢमयों ने रावतसर रेलवे क्रॉङ्क्षसग के पास वाहनों की जांच करते समय चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने की बात कही। उधर, निजी संस्था 'सेव ड्राइव सेफ लाइफ' के तत्वावधान में इंदिरा गांधी मेमोरियल (पीजी) कॉलेज में एक सेमीनार हुआ। मुख्य अतिथि थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल, इंदिरा गांधी बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. स्वराज शर्मा, पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह व सेव ड्राइव सेफ लाइफ के अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह थे। थाना प्रभारी ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट का उपयोग करने एवं वाहनों के आवश्यक कागजात साथ रखने आदि बातों की हिदायत देते हुए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही। यातायात प्रभारी ओमप्रकाश नोखवाल ने भी ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। शिक्षण समिति उपाध्यक्ष विनोद गोयल ने सभी का आभार जताया। मंच संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. लीलाधर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. इंद्राज गोदारा, व्याख्याता कुंदनलाल व डॉ. बृजलाल शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।  

No comments