भारतीय सैनिकों की हत्या के विरोध में जुलूस निकाला
पीलीबंगा | जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय सैनिकों की हत्या कर उनके सिर काट ले जाने के विरोध में मंगलवार को नगर के युवाओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया। युवा वार्ड १६ संजय पार्क में एकत्रित हुए जहां से सभी जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए पंचायत समिति प्रधान काकासिंह ने पाक को अपने हरकतों से बाज आने की बात कही। इसके बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम करतारसिंह मीणा को सौंपा। सभी ने सभास्थल पर दिवगंत सैनिकों को श्रद्धांजलि अॢपत करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। पूर्व पार्षद राजेंद्र पारीक, रविंद्रसिंह राठौड़, ललित चौहान, जितेंद्र सिंह, बद्रीप्रसाद सारस्वत, सुखचैन ङ्क्षसह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment