सड़क दुर्घटना में छात्र संघ महासचिव अमन शर्मा घायल
पीलीबंगा | नवीन मंडी यार्ड रोड पर मंगलवार हुई सड़क दुर्घटना में इंदिरा गांधी कॉलेज का एक छात्र अमन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार छात्र संघ महासचिव अमन शर्मा बाइक पर सवार होकर कॉलेज की तरफ आ रहा था। तभी सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक में टक्कर दे मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कॉलेज के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर अमन को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। उधर सूचना मिलते ही कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक डॉ बृजलाल शर्मा एवं शारीरिक शिक्षक मलकीत सिंह ने चिकित्सालय पहुंचकर छात्रों की समझाईश कर उन्हें शांत करते हुए चिकित्सालय स्टाफ की लापरवाही से सीएमएचओ को फोन पर अवगत करवाया। तब सीएमएचओ के फोन के बाद चिकित्सालय प्रशासन हरकत में आया और घायल छात्र का इलाज शुरू किया। छात्र नेता सचिन शर्मा, हेमंत शर्मा व विष्णुप्रताप शेखावत सहित कई लोग मौजूद थे।
Post a Comment