| | पीलीबंगा | लिखमीसर - इस बार 60 दिन बीत गए, लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। हकीकत यह है कि रसद विभाग के आला अफसरों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को दो माह बाद भी सिलेंडरों की सप्लाई नहीं की जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि सर्दी के मौसम में सिलेंडरों की लागत कम होने के बावजूद पीलीबंगा स्थित इंडेन गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं के साथ मनमाना व्यवहार करते हैं। एडवोकेट जितेंद्र मंडा ने बताया कि एजेंसी संचालक मनमाफिक ढंग से गांवों में सिलेंडरों की सप्लाई करते है, ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। विधानसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने बताया कि रसद विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते एजेंसी संचालक गांवों में निर्धारित समय निकलने के बाद भी गैस की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। ऐसे में समस्या को लेकर शीघ्र ही कलेक्टर को समस्या से अवगत करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित पीलीबंगा से स्वयं के वाहनों से गैस सिलेंडर लाने जाना पड़ता है इससे उनको समय व धन दोनों की क्षति झेलनी पड़ रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान न करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
|
Post a Comment