Header Ads

test

सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी

पीलीबंगा | कस्बे व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह बाजार देरी से खुलता है, शाम को दिन ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा छाने लगता है। बाजार में ग्राहकी भी कम रही। हाड़ गलाने वाली ठंड के चलते रोजमर्रा के कामकाज बाधित हुए। बाजार में चहल-पहल काफी कम रही। धुंध के कारण दोपहर तक सड़क और रेल परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा। । दिन भर बादल छाए रहने से मौसम में अन्य दिनों की अपेक्षा ठिठुरन अधिक रही। धुंध के कारण सड़कों पर दिन में ही हेडलाइट्स जलाकर वाहन धीमी गति से आते-जाते दिखाई दिए। दोपहर 12 बजे के बाद हल्की ठंडी हवाएं चलने से धुंध का प्रभाव कम होना शुरू हो गया, लेकिन कड़ाके की ठंड बनी रही। ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने घरों व दफ्तरों में रूम हीटर का इस्तेमाल किया। शाम को चार बजे के बाद ठंड का प्रभाव इस कदर बढ़ गया कि गर्म कपड़े पहने लोग भी ठंड से कांपते नजर आए। जगह-जगह लोग अलाव तापते नजर आए। ठंड के कारण गलियां व सड़कें भी शाम पांच बजे के बाद सूनी होनी शुरू हो गई। दुकानदार भी गत दिनों की अपेक्षा जल्दी कामकाज निपटाकर घरों को लौट गए। कड़ाके की ठंड के कारण किसानों के कृषि कार्य भी बाधित हुए।


बुधवार को गुवाहटी से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस( 15609) अपने निर्धारित समय से 11 घंटे लेट रही। ट्रेन को मंगलवार रात 1:50 पर यहां पहुंचना था लेकिन ट्रेन बुधवार सुबह 14:00 बजे पहुंची। रेल अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के कारण ट्रेन लेट हुई। पिछले कई दिनों से ट्रेन की समय सारिणी गड़बड़ाई हुई है। बुधवार को जम्मूतवी (19223) अपने निर्धारित समय से दो घंटे, लालगढ़-अबोहर पेसेंजर दो घंटे, होली डे एक्सप्रेस ढाई घंटे और कालका-बाड़मेर पौने घंटे की देरी से यहां पहुंची। 

No comments