Header Ads

test

'नानी बाई को मायरो' में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

पीलीबंगा  | श्री सालासर पैदल यात्री संघ, पीलीबंगा के तत्वावधान एवं सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल, श्रीगंगानगर के सहयोग से शनिवार रात्रि को कस्बे के वार्ड 9 में पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के नजदीक आयोजित कार्यक्रम 'नानी बाई को मायरो' में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। रात्रि करीब 3 बजे तक चले इस कार्यक्रम में श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल, श्रीगंगानगर के सुरेंद्र सिंगल ने बालाजी के भजनों की ऐसी श्रृंखला पेश की कि हजारों की संख्या में उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचते गाते रहे। मंच पर उपस्थित श्री झांकी वाले बालाजी भजन मंडल के करीब 300 सदस्यों की एक ही ड्रैस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम को लेकर सिद्ध पीठ श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार सजाया गया था। श्रीसालासर पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष चांद सिंह शेखावत ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडली के प्रेम अग्रवाल ने गणेश जी महाराज की स्तुति कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके उपरांत रसीली आवाज के धनी सुरेंद्र सिंगल ने बालाजी के एक बाद एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिंगल ने 'मेरे बाबा से जिनका संबंध है, उनके घर में आनंद ही आनंद है', 'लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर', 'राम रस बरसयो आज मेरे अंगना में बाबा का नाम बरस रचो', 'बजरंग बाला ने जपू थारी माला' तथा 'बालाजी के नाम का जयकारा लाए जा, कान्हूं संगदा', आदि भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। भयंकर सर्दी होने के बावजूद महिला श्रद्धालुओं का सैलाब देर रात्रि तक पंडाल में उमड़ा रहा। जब सुरेन्द्र सिंगल ने सचेतन झांकियों के साथ 'नानी बाई को मायरो' की भावभीनी प्रस्तुति पेश की तो पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। उन्होंने नरसी भगत व कन्हैया के प्रेम के विराग को बड़े ही माॢमक अंदाज में पेश किया। कार्यक्रम में किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, सांवरमल धानुका, अरङ्क्षवद जोशी, अरुण जोशी, हरिप्रसाद खदरिया, जगदीश लखोटिया, मनोज राठी, चंद्रप्रकाश शर्मा, एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष अमर गर्ग सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 
कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड मित्र मंडली, श्री दुर्गा मंदिर कमेटी, श्री राम शरणम् परिवार व श्री राम भक्त सेवा दल का विशेष सहयोग रहा। तरुण संघ, एकता मंच व श्री राम शरणम् परिवार द्वारा जूता रक्षण की व्यवस्था की गई। वहीं, कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस भी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चाक-चौबंद रही। 

No comments