पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण शुरू
पीलीबंगा | गांव लिखमीसर में शनिवार को सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू ने छोटे नाले के निर्माण का शिलान्यास किया। बलवीर सिंह ने बताया कि यह नाला एसबीबीजे बैंक से सरकारी पशु अस्पताल तक बनाया जाएगा। इसके लिए विधायक कोटे से तीन लाख रुपए स्वीकृत हुए है। गांव में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पंचायत घर, राजकीय औषधालय, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बस स्टैंड जाने वाले राहगीरों व छात्राओं को परेशानी होती थी। नाला बनने से इस समस्या से ग्रामीणों व छात्राओं को निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर हनुमान, भादर वर्मा, कमलेश भादू, श्योपत ज्याणी, बलदेव सिंह व सुशील थापन आदि उपस्थित थे ।
Post a Comment