जमींदारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
पीलीबंगा | जिन विधायकों ने विधानसभा में आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए दलितों की आने वाली पीढिय़ों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उन विधायकों को दलित समाज आने वाले विधानसभा चुनावों में अवश्य सबक सिखाएंगे। उक्त विचार जमींदारा पार्टी के नेता एवं मेघवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष कपिल मेघवाल ने बुधवार को पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर मेघवाल ने क्षेत्र के गांव हरदयालपुरा, लखासर, थिराजवाला, खरलियां, लिखमीसर, दौलतावाली, पीलीबंगा गांव व कालीबंगा में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को जमींदारा पार्टी व सर छोटूराम किसान संघर्ष समिति की रीति-नीतियों से अवगत करवाया। इस दौरान नेहा, प्रभु नायक, सोहनलाल, भागीरथ लूणा, हरि सामरिया, दिनेश कांटीवाल, संतोष बरीट, मीरा धानका, सुनैना इंदौरा, पप्पू सांसी, हरजीत रैना, प्रकाश वाटस, गोपाल गोदारा, सोनिया नायक, रानी बाल्मीकि, ओम बुडानिया, त्रिलोक मेघवाल, दल्लूराम चालिया, मुखराम मेघवाल आदि ने अपनी-अपनी पार्टियां छोड़कर जमींदारा पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी अग्रवाल के निर्देशानुसार कार्य करने का संकल्प लिया।
Post a Comment