Header Ads

test

नहीं मिला शव ....

पीलीबंगा | एसटीजी नहर में अज्ञात महिला के पीछे से शव बहकर आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर गई लेकिन वहां कोई शव नहीं मिला। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि दूरभाष पर थाने में किसी ने सूचना दी कि किसी अज्ञात महिला का शव पीछे से बहकर आया। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसटीजी नहर में शव को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के चलते शव नहीं मिला।

No comments