'वैश्य समाज को कर रहे एकजुट'
पीलीबंगा | प्रदेश में अधिवेशनों व सम्मेलनों का आयोजन कर वैश्य समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों से प्रदेश में कम से कम 50 सीटों की मांग की जा सके। ये बात रविवार शाम को लीला पैट्रोल पंप पर पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता (उदयपुर) ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कही। गुप्ता ने कहा कि आने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि बिना राजनीति में आए समाज का वर्चस्व कायम नहीं रह सकता। अपने अधिकारों व सुरक्षा के लिए उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों से एकजुट होकर राजनीति में रुचि लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में एकजुटता होगी। तभी समाज तरक्की करेगा। गुप्ता ने बताया कि उन्हें पूरे देश में इस हेतु सहयोग मिल रहा है। अगर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से कोई समझौता नहीं होता है तो वैश्य समाज अपने बैनर तले पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगा। उनके साथ पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री प्रकाश अग्रवाल, वैश्य समाज के उप महामंत्री दीपक वोलिया, राष्ट्रीय उप महामंत्री राधेश्याम शेरेवाला, नीतेश बाजारी, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशन बंसल, रामस्वरूप लीला, लक्ष्मण गोयल आदि ने भी विचार रखे।
Post a Comment