ईओ ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
पीलीबंगा | वार्ड 9 में पालिका द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों का बुधवार को ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने तकनीकी अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। ईओ ने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर बन रही सड़कों व नालियों के निर्माण की गुणवत्ता की जानकारी ली। वार्ड की विभिन्न गलियों में नालियों व सड़कों के अभाव में फैली गंदगी से परेशान वार्डवासियों ने ईओ से दो सफाईकर्मी और लगाने की बात कही। इस दौरान वार्ड में निर्माण कार्य को लेकर वार्डवासियों ने ईओ पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाया। इसके बाद शिकायत पत्र कलेक्टर को भेजा।
Post a Comment