कैंटर पलटने से विनोद धानक की मौत
पीलीबंगा | हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर सोमवार रात एक कैंटर के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना तीन बत्ती चौक के पास हुई। पुलिस के अनुसार वार्ड नं 5 का संजय धानक अपने बहनोई विनोद धानक के साथ मजदूरी कर पैदल घर की ओर जा रहा था । तीन बत्ती चौक के पास सूरतगढ़ की ओर से आ रहा एक कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। कैंटर की टक्कर से युवक विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। युवक संजय के मामूली चोटें आईं जिसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। संजय ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
Post a Comment