Header Ads

test

सड़क निर्माण को पूरा करवाने की मांग

पीलीबंगा | गांव डींगा से अमरपुरा तक जाने वाले मार्ग पर अधूरे पड़े कंकरीट सड़क के निर्माण को पूरा करवाने की मांग करते हुए अमरपुरा राठान के ग्रामीणों ने सीएम को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत 4 साल पूर्व करवाया था। इस दौरान विभाग द्वारा आधी सड़क का निर्माण करवाकर कार्य को बीच में ही छोड़ दिया गया था जो तब से ही लंबित पड़ा है। कार्य में देरी होने से अमरपुराराठान गांव के निवासियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पंचायत में शिविर में भी संबंधित समस्याओं के हल की सुनवाई होगी। 

No comments