पट्टे जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया
पीलीबंगा | राजस्थान स्टेट ग्रांट एक्ट 1961 के तहत जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान में आवासीय भूखंडों के पट्टे जारी करने की मांग करते हुए वार्ड 23 के नागरिकों ने सोमवार को पूर्व पार्षद ओमप्रकाश चालिया के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदी रत्ता को ज्ञापन सौंपा। इसके मुताबिक स्टेट ग्रांट एक्ट 1961 के तहत जारी नोटिफिकेशन व प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार वार्ड के सभी आवेदनकर्ताओं द्वारा आवासीय भूमि के पट्टे प्राप्त करने की सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी उन्हें पालिका द्वारा पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं। जबकि अन्य नगरपालिकाओं में उक्त एक्ट व अभियान के तहत आवासीय भूमि के पट्टे जारी किए जा रहे हैं।
Post a Comment