Header Ads

test

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर का समापन

पीलीबंगा  |इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में गत 7 दिनों से जारी विशेष शिविर का समापन रविवार को हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण समिति अध्यक्ष बलङ्क्षवद्र सिंह बेनीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षण समिति उपाध्यक्ष विनोद गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र राजकीय शिक्षक रोहताश जाखड़, रमेश सोनी एवं ग्रामोत्थान विद्यापीठ की कम्प्यूटर शिक्षक चांदनी जैन एवं आत्म प्रकाश बालान भी उपस्थित थे। शिक्षण समिति सदस्या पुष्पा नाहटा ने स्वयंसेवकों को जीवन में कठिन मेहनत व परिश्रम के बल पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। सदन लीडर ङ्क्षरकू डूडी, मुकेश सोनी व सौरभ ने कार्य वृत प्रस्तुत किया। शिविर में सर्वश्रेष्ठ मदनलाल रहे। छोटूराम, कुलदीप व वीरपाल ने मधुर गीत की प्रस्तुति दीं। शिविर में राजकुमार सारस्वत, हरदीप, धर्मपाल, विक्रम, हरिप्रसाद व भगवानदास को श्रेष्ठ कार्य के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिविर प्रभारी लीलाधर ने सभी स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ध्वज उतारने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments