आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक
पीलीबंगा | महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेराम रेवाड़ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। रेवाड़ ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 जनवरी 2013 से प्रारंभ होने वाले 'प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013' को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अभियान से पूर्व पालनहार योजना के लिए पात्र आवेदकों को चिन्हित करने तथा उनके आवेदन पत्र तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरांत विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खोथांवाली, सूरांवाली, कान्हेवाला एवं गोलूवाला ग्राम पंचायतों का भी औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित ग्राम सेवकों एवं पदेन सचिवों तथा ग्राम रोजगार सहायकों को निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजनांतर्गत पूर्ण हुए आवासों के कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करने तथा 'प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013' को लेकर आबादी भूमि से पट्टे जारी करने, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पात्र परिवारों का चिन्हीकरण करने व पैंशन के पात्र व्यक्तियों के आवेदन तैयार करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सूरांवाली, कान्हेवाला तथा गोलूवाला से संबंधित शिकायतों हेतु पंचायत प्रसार अधिकारी को जांच कर शीघ्र भिजवाने के लिए कहा।
Post a Comment