श्रीगुरु गोविंदसिंह के जन्मोपल्क्ष मौके पर अखंड पाठ
लिखमीसर | खालसा पंथ के संस्थापक श्रीगुरु गोविंदसिंह के जन्मोपल्क्ष को लेकर गांव खरलियां स्थित गुरुद्वारा में चल रहे पाठ का भोग शनिवार को डाला गया। ग्रंथी कश्मीर सिंह ने बताया कि समाज के इस मौके पर सिख समाज के लोगों ने मत्था टेककर क्षेत्र में खुशहाली व उन्नति की कामना की। सिखों के दसवें गुरु के जन्मोपल्क्ष को लेकर यह अखंड पाठ रखा गया था। इस मौके पर दिनभर गुरुद्वारा परिसर में गुरुवाणी व सिख धर्म के इतिहास को लेकर समाज के संतों ने उपदेश दिए, वहीं दिन भर गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। इस मौके पर गोलूवाला से चलकर आए नगर कीर्तन का गांव सरावांवाला, चक सुंदरसिंहवाला, लिखमीसर व खरलियां में ग्रामीणों ने नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया। वहीं कीर्तन में शामिल कलाकारों ने गतका प्रदर्शन कर ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया।
Post a Comment