SBP ने मसरूवाला स्कूल को एक्वागार्ड भेंट किया
पीलीबंगा | स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा ने गांव मसरू वाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक्वागार्ड भेंट किया गया। शाखा प्रबंधक कटारिया ने बताया कि बैंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य व सामाजिक सेवा बैंकिंग के तहत जारी मुहिम के तहत व यह जल शोधक यंत्र विद्यालय को भेंट किया गया। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं मनोज भांभू ने सभी का आभार जताया। शाखा प्रबंधक अनिल कटारिया, मार्केटिंग एवं रिकवरी ऑफिसर कमलेश कुमार व गार्ड प्रतापसिंह सहित शाला प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बिश्नोई एवं मनोज आदि मौजूद थे।
Post a Comment