खिलाडिय़ों का सम्मान
पीलीबंगा | चक 18 एस पीडी के ओएसिस इंटरनेशनल सैनिक स्कूल में बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने उत्तरप्रदेश की टीम को 69 रनों से हराया। मध्यप्रदेश की ओर से विकास ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। यूपी की ओर से विजेंद्र ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाब में उत्तरप्रदेश की पूरी टीम 50 रनों पर ढेर हो गई। उनकी टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। यूपी के बल्लेबाज अंकित व चंचल ने आठ- आठ रन बनाए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नोहर के विधायक अभिषेक मटोरिया द्वारा फेंकी गई गेंद पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पं. सूर्यप्रकाश कायल ने बल्ले से खेलकर की। समारोह के विशिष्ट अतिथि नो ए साइड एसोसिएशन ऑफ क्रिकेट के प्रदेशाध्यक्ष अशोक जोइया, प्रदेश सचिव रामलाल मील, नोहर के पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, उपखंड अधिकारी करतार सिंह मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह गहलोत, ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ऐके सैनी, सरपंच भादर राम सहारण, मोहम्मद इशफाक व डॉ. भागीरथ कौशिक थे। अध्यक्षता हास्य अभिनेता ख्याली सहारण ने की। मंच संयोजन प्रदीप व सुभाष पारीक ने किया।
Post a Comment