'महंगाई के हिसाब से मिले मजदूरी'
पीलीबंगा | मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर फर्नीचर कामगार यूनियन व अलमारी निर्माण यूनियन के श्रमिकों ने उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने नारेबाजी की और कहा कि महंगाई के दौर में इतने पैसे में गुजारा नहीं होता। श्रमिकों को काम व अनुभव के हिसाब से उचित मजदूरी दी जानी चाहिए। इस संबंध में श्रमिक संगठनों के सहयोग से कस्बे में रोष मार्च निकालते हुए तहसीलदार नरेश जोशी को ज्ञापन सौंपा, जिस पर तहसीलदार ने शीघ्र ही दोनों पक्षों से वार्ता कर समस्या का स्थाई समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रशासन व श्रम विभाग द्वारा शीघ्र ही श्रमिकों की समस्या का समाधान न करने पर आंदोलन तेज करने व अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में सीटू के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह, जिला महासचिव बलदेव मक्कासर, माकपा के जिला सचिव रामेश्वर वर्मा, कामरेड गोपाल बिश्नोई, माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, फर्नीचर कामगार यूनियन के अध्यक्ष कौर सिंह, अलमारी निर्माण यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल, एफसीआई लेबर एवं पल्लेदार यूनियन के महेंद्र सिंह, शेर सिंह, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के सचिव दौलतराम डागला, नूर मोहम्मद, रमेश कुमार, हंसराज, मोतीराम मावर सहित ऊंटगाड़ा पल्लेदार मजदूर यूनियन व भाईचारा कैंटर यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Post a Comment