पल्लेदार यूनियन का तहसील सम्मेलन
पीलीबंगा | ऊंटगाड़ा पल्लेदार यूनियन का पहला तहसील स्तरीय सम्मेलन रविवार को सीटू कार्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन झंडारोहण कर व शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सम्मेलन में दिल्ली गैंगरेप की शिकार पीडि़ता के निधन, सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके पन्धे, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, फिल्म अभिनेता एवं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य एके हंगल, गजल गायक जगजीत सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन में नवलकिशोर, प्रहलाद राय, रिछपाल यादव व संचालन समिति के बसंत सिंह, मनीराम मेघवाल, गोपाल बिश्नोई, सीटू के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह, जिला महामंत्री बलदेव मक्कासर, जगदीश थापन, धानका तोला मजदूर यूनियन के हरिराम लुगरिया आदि ने भाग लिया।
Post a Comment