पीलीबंगा | फर्नीचर कामगार यूनियन की ओर से श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल 17वें दिन भी जारी है। सीटू कार्यालय में डीवाईएफ आई के तहसील सचिव बग्गा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने अलमारी यूनियन व फर्नीचर यूनियन के श्रमिकों को कम वेतन देकर दुकानदारों पर उनका शोषण करने का आरोप लगाया। सभा को कामरेड मनीराम मेघवाल, मोतीराम मावर, हंसराज, रमेश, राकेश, विजयपाल, कौर सिंह, एफसीआई लेबर यूनियन के शेरसिंह, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन के दौलतराम डागला व एसएफआई नेता विकास डेलू ने भी संबोधित किया। डीवाईएफ आई के तहसील अध्यक्ष अमित नायक ने बताया कि एन डीवी कॉलेज में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा लगाने पर जिन एसएफआई कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था उन कार्यकर्ताओं को अगर शीघ्र ही इन झूठे मुकदमों से बाहर नहीं निकाला गया तो डीवाईएफ आई द्वारा कस्बे में चक्का जाम व आंदोलन किया जाएगा।
Post a Comment