प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
पीलीबंगा | इंदिरा गांधी मेमोरियल (पीजी) कॉलेज में चल रही अन्त: सदन खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कॉलेज व्याख्याता एवं प्रवक्ता कुंदनलाल के अनुसार मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 'आशु भाषण' प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि समिति के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल दुग्गड़ व विशिष्ट अतिथि समिति उपाध्यक्ष विनोद गोयल थे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जेपी सिंह ने की। शिक्षण समिति अध्यक्ष बलविंद्र बेनीवाल ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी सदन की अल्का बिश्नोई प्रथम व इंदिरा गांधी सदन की अन्नु मीणा व अशोक सदन के लक्ष्मण दास संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। मंच संचालन व्याख्याता कुंदनलाल ने किया। इसके अलावा मंगलवार को हुई कैरम प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई सदन व हैंडबाल छात्रा में इंदिरा गांधी सदन विजेता रहे। इससे पूर्व सोमवार शाम हुई वालीबॉल (छात्रा) में इंदिरा गांधी सदन, वॉलीबाल (छात्र) में गांधी सदन, बैडमिंटन (छात्रा) सिंगल में इंदिरा गांधी सदन की तपस्या तावणिया, बैडमिंटन (छात्रा) डबल में लक्ष्मीबाई सदन की विजय लक्ष्मी व श्वेता, कैरम (छात्र) में महाराणा प्रताप सदन के शाहरुख खान व गुलशन ग्रोवर व शतरंज में महात्मा गांधी सदन के छात्र नरेश कुमार विजेता रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।
Post a Comment