Header Ads

test

खड़ंजा सड़क का शिलान्यास

पीलीबंगा | ग्राम पंचायत अयालकी में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल ने वाटरवक्र्स की चारदीवारी एवं खड़ंजा सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कमरे मय बरामदा, पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने एवं श्मशान भूमि में शेड निर्माण के लिए विधायक कोटे से 14 लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रधान काका सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अयालकी में विकास कार्य के लिए अब तक पंचायत समिति द्वारा 10 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। बीडीओ राधेराम रेवाड़ ने ग्रामीणों से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सीएससी केंद्र के संचालन एवं वहां उपलब्ध सेवाओंं का भरपूर फायदा लेने का आह्वान करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हरमीत कौर बराड़, सचिव जितेंद्र सिंह राठौड़, लंबरदार बीरबलसिंह बराड़, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दलीप सहारण, गोपाल मेघवाल व विजय सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments