Header Ads

test

फर्नीचर कामगार यूनियन को दिया समर्थन

पीलीबंगा | फर्नीचर कामगार यूनियन की बैठक सोमवार को सीटू कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष कौर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुए कामरेड बलदेवसिंह, मक्कासर ने सभी मिस्त्री-मजदूरों से एकजुट होकर अपने हितों के लिए संघर्ष करने की बात कही। अलमारी मिस्त्री मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल ने फर्नीचर कामगार यूनियन को समर्थन देने की घोषणा करते हुए 13 दिसंबर के बाद उनकी यूनियन द्वारा भी हड़ताल करने की चेतावनी दी। कामरेड मनीराम मेघवाल, एफसीआई लेबर यूनियन के प्रधान कामरेड शेरसिंह, विष्णु, चंद्रभान, रेशम सिंह, अनिल, दुलीचंद, संजीव, जनता ट्रैक्टर-ट्रॉली यूनियन व ऊंट-गाड़ा यूनियन के सदस्यों ने भी विचार रखे। 

No comments