Header Ads

test

'भारत को जानो' प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

पीलीबंगा | संस्था भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रश्नमंच प्रतियोगिता रविवार देर शाम पंजाब पैलेस में हुई। इसमें कनिष्ठ वर्ग में श्रीगंगानगर की प्रताप शाखा ने प्रथम स्थान, पीलीबंगा ने द्वितीय स्थान व वरिष्ठ वर्ग में नागौर शाखा ने प्रथम, बीकानेर ने द्वितीय व पीलीबंगा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो सत्रों में हुई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कनिष्ठ वर्ग में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि बीएन सिद्ध शाखा प्रबंधक एसबीबीजे पीलीबंगा, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, समाजसेवी प्रदीप सुराणा व गोविंद लालवाणी, भाविप के क्षेत्रीय मंत्री घनश्याम शर्मा एवं अग्रवाल सभा पीलीबंगा के अध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल थे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष भाविप उतर प्रांत राजस्थान सुनील लवंगकर ने की। द्वितीय चरण में वरिष्ठ वर्ग के मुख्य अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल हनुमानप्रसाद रोहतकिया, विशिष्ट अतिथि संरक्षक तरुण संघ रामस्वरूप लीला व अध्यक्ष एकता मंच महेश गुप्ता थे। कार्यक्रम में भाविप के उपाध्यक्ष विजयचंद दुगड़ ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिभागी टीमों के रजिस्ट्रेशन का कार्य सदस्य विजय बवेजा व प्रवीण बंसल ने किया। निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्य केसरदेव शर्मा, बलविंद्र भनौत व आत्मप्रकाश बालान ने निभाई। प्रश्नमंच का संचालन कुलदीप सिंह चौहान, अर्जुन सिंह शेखावत, विनोद कुमार, कमल सिंह राठौड़ व प्रदीप सुराणा ने किया। कार्यक्रम के टाइम टेबल प्रभारी नारायण दास बंसल थे। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव छत्रसाल सिंह राघव, जिलाध्यक्ष पारस गर्ग, डॉ इंद्रजीत आहूजा, नंद कुमार पारीक, पुरुषोत्तम सिंगला, अर्जुन सिंह शेखावत, विजय बवेजा, सौरभ भनोत, संदीप सैन, दिनेश पारीक, सतीश कुमार, सतवीर कारेला, बिजेंद्र भलेरिया आदि ने अपना पूरा सहयोग दिया। शाखा अध्यक्ष बद्रीप्रसाद शर्मा ने सभी का आभार जताया। अंत में विजेताओं को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। 

No comments